गुजरात (Gujarat) के कच्छ जिले के मुंद्रा बंदरगाह (Mundra Port) के पास एटीएस (ATS) ने 70 किलो हेरोइन (70 KG Heroin) जब्त किया. हेरोइन को कंटेनर में छिपाकर रखा गया था. इसकी कीमत 350 करोड़ रुपए होने का अनुमान है. एटीएस तलाशी अभियान चला रही है. गुप्त सूचना के आधार पर एटीएस ने एक कंटेनर की तलाशी ली.
#gujaratheroin #mundraairport #oneindiahindi